
जौनपुर, 20 फरवरी 2025:
यूपी के जौनपुर जिले में गुरुवार की सुबह हाईवे पर बदलापुर थाना क्षेत्र सरोखनपुर इलाके में दो सड़क हादसे हुए। पहले हादसे में वाराणसी से प्रयागराज का रही टाटा सूमो एक वाहन से भिड़ गई। इसमें सवार झारखंड निवासी पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि दिल्ली से निकले श्रद्धालुओं की बस हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। इसमें तीन श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया। दोनों हादसों में 40 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे के प्रति शोक संवेदना जताई है।

बदलापुर थाना क्षेत्र में हुए दोनों हादसे, सूमो पर सवार थे झारखंड के श्रद्धालु,
हाईवे पर बदलापुर थाना क्षेत्र में पहला हादसा झारखंड निवासी श्रद्धालुओं के साथ हुआ। ये सभी लोग वाराणसी से प्रयागराज जा रहे थे तभी किसी वाहन से उनकी सूमो की भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है जबकि छह लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। पुलिस बचाव कार्य निपटाकर वापस सुस्ता रही थी कि एक हादसे की और सूचना मिली। ये हादसा भी बदलापुर थाना क्षेत्र में ही हुआ। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है।
खड़े ट्रक में पीछे से टकराई दिल्ली से निकली बस
दूसरी दुर्घटना में दिल्ली से निकले श्रद्धालुओं की डबल डेकर बस हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ गई। इसमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ये दुर्घटना सूमो वाले हादसे की जगह से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर हुई थी। दरअसल हाईवे पर चावल लदा ट्रक खड़ा था। दिल्ली से प्रयागराज की ओर जा रही बस इसी में टकरा गई।
चालक समेत तीन की हुई मौत, 40 घायल
बस का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया। गम्भीर चोटों के कारण ड्राइवर और दो अन्य लोगों की मौत हो गई। बस में सवार लगभग 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों हादसों में ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर ट्रैफिक सामान्य करावाया गया। मौके पर डीएम समेत कई अफसर घण्टों तक डटे रहे।







