Uttar Pradesh

यूपी में दो IAS अफसरों को अतिरिक्त प्रभार, 8 PCS अधिकारियों के तबादले

लखनऊ, 31 मई 2025:

यूपी में आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादलों का सिलसिला जारी है। प्रदेश शासन ने शुक्रवार रात फेरबदल करते हुए दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त विभागों का प्रभार सौंपा और आठ पीसीएस अधिकारियों की नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं।

आईएएस स्तर पर बदलाव

प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन अमित कुमार घोष को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ पशुपालन, दुग्ध विकास और मत्स्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह विभाग अब तक रविंद्र नायक के पास था, जो आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वहीं, प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दार को वर्तमान पदों के साथ-साथ प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार तथा लोक सेवा प्रबंधन विभाग एवं निदेशक, प्रशासनिक सुधार का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

पीसीएस अधिकारियों के तबादले

बलराम सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मेरठ से स्थानांतरित कर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), सिद्धार्थनगर बनाए गए हैं।

सत्य प्रकाश सिंह (द्वितीय) सीआरओ, मिर्जापुर को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मेरठ बनाया गया है।

देवेंद्र प्रताप सिंह एडीएम नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, मिर्जापुर को सीआरओ, मिर्जापुर नियुक्त किया गया है।

विजेता उप निदेशक, स्थानीय निकाय से स्थानांतरित होकर एडीएम, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति, मिर्जापुर बनाई गई हैं।

अजय कुमार त्रिपाठी को सहायक निदेशक, स्थानीय निकाय निदेशालय, लखनऊ से उप निदेशक पद पर प्रोन्नत किया गया है।

अरविंद कुमार सिंह एडीएम (वित्त एवं राजस्व), बिजनौर से एडीएम (वित्त एवं राजस्व), देवरिया बनाए गए हैं।

वान्या सिंह एडीएम (न्यायिक), बिजनौर को एडीएम (वित्त एवं राजस्व), बिजनौर बनाया गया है।

अंशिका दीक्षित एसडीएम, बिजनौर को एडीएम (न्यायिक), बिजनौर की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button