आदित्य मिश्र
अमेठी, 2 अगस्त 2025 :
यूपी के अमेठी जिले में तेंदुए के हमले से दहशत फैल गई है। जंगल की तरफ लकड़ी काटने गए दो युवकों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम ने गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों से उस क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है।
मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के नेवादा बिरई का पुरवा गांव का है जहां पास में ही कादूनाला का जंगल है। शनिवार की दोपहर बलदेव निवासी भैदपुर और सोनू निवासी विरईपुर जंगल की तरफ लकड़ी काटने गए थे इसी बीच दोनों युवकों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। युवकों के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण लाठी डंडे लेकर मौके की तरफ दौड़े तो तेंदुआ फरार हो गया। घायल दोनों युवकों को ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है।
मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम ने आस पास के इलाकों में छानबीन की लेकिन कहीं तेंदुए का पता ना चला इसके बाद पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को इस खतरनाक इलाके से दूर रहने की अपील की। ग्रामीणों ने बताया कि यह तेंदुआ कई बार इस इलाके में लिखा है लेकिन उसने अब तक अभी तक किसी ग्रामीण पर हमला नहीं किया था। ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुआ पास में ही एक ईंट भट्ठा बंद पड़ा है जिसमें कमरे बने हुए हैं यहीं किसी कमरे को तेंदुए ने अपना ठिकाना बना लिया है।