Sports

अंडर-19 एशिया कप : फाइनल में भारत को करारी हार… पाकिस्तान ने 191 रन से जीता खिताब

समीर मिन्हास के 172 रन, भारतीय टीम 156 पर ढेर, हालांकि भारत अब भी सबसे ज्यादा आठ बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम बनी हुई है

स्पोर्ट्स डेस्क, 21 दिसंबर 2025:

अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। रविवार को दुबई में खेले गए खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान की अंडर-19 टीम ने भारत को 191 रनों के बड़े अंतर से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। यह पाकिस्तान का अंडर-19 एशिया कप में दूसरा खिताब है। इससे पहले वह 2012 में भारत के साथ संयुक्त विजेता बना था। वहीं भारत अब भी सबसे ज्यादा आठ बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम है।

टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी, पाकिस्तान ने बनाए 347 रन

दुबई स्थित आईसीसी अकादमी मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की शुरुआत सामान्य रही और टीम का पहला विकेट 31 रन पर गिरा। हम्जा जहूर 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने उस्मान खान के साथ दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की अहम साझेदारी की। उस्मान खान 35 रन बनाकर आउट हुए।

WhatsApp Image 2025-12-21 at 6.01.15 PM

समीर मिन्हास की तूफानी शतकीय पारी

एक छोर संभाले समीर मिन्हास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा किया। उनके साथ अहमद हुसैन ने भी अर्धशतक जड़ा और दोनों के बीच 100 से अधिक रनों की साझेदारी हुई। अहमद हुसैन 56 रन बनाकर आउट हुए। समीर मिन्हास ने 113 गेंदों में 17 चौके और 9 छक्कों की मदद से 172 रनों की यादगार पारी खेली। उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन टीम 347 रन तक पहुंचने में सफल रही। निकब शफीक 12 और मोहम्मद सैय्याम 13 रन बनाकर नाबाद लौटे।

भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने तीन विकेट लिए, जबकि हेनिल पटेल और खिलन पटेल को दो-दो सफलता मिली। कनिष्क चौहान ने एक विकेट अपने नाम किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम बिखरी

348 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 49 रन के भीतर आरोन जॉर्ज (16) और वैभव सूर्यवंशी (26) भी पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम पूरी तरह दबाव में नजर आया। विहान मल्होत्रा सात और वेदांत त्रिवेदी नौ रन बनाकर आउट हुए। अभिज्ञान कुंडू 13 रन ही बना सके। 100 रन का आंकड़ा भी पार नहीं हुआ था कि कनिष्क चौहान नौ रन बनाकर आउट हो गए।
खिलन पटेल ने 19 रन बनाए, जबकि हेनिल पटेल छह रन पर आउट हुए। दीपेश देवेंद्रन ने 36 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, लेकिन वह भी टीम को हार से नहीं बचा सके। पूरी भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन पर सिमट गई।

पाकिस्तान के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

पाकिस्तान की ओर से अली रजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। मोहम्मद सैय्याम, अब्दुल सुभान और हुजैफा अहसान को दो-दो विकेट मिले। गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन ने भारत को मुकाबले में लौटने का कोई मौका नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button