
27 जनवरी 2025
यामी गौतम, जिन्होंने ‘आर्टिकल 370’, ‘दसवीं’ और ‘ओएमजी 2’ जैसी फिल्मों से अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है, अब फिल्म ‘धूम धाम’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया, जिसमें यामी के साथ प्रतीक गांधी लीड रोल में हैं। प्रतीक गांधी एक सीधे-साधे गुजराती लड़के वीर का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी शादी कोयल (यामी गौतम) से होती है। लेकिन शादी की पहली रात ही कुछ बिन बुलाए बाराती गोलियों की बौछार करते हुए एंट्री मारते हैं, जिसके बाद यामी का एक्शन अवतार देखने को मिलता है।
फिल्म के ट्रेलर में यामी पूरी तरह से छाई हुई हैं और अपने एक्शन से सबका ध्यान खींच रही हैं। प्रतीक का किरदार जहां सहमा हुआ नजर आता है, वहीं यामी पूरे आत्मविश्वास के साथ बदमाशों का सामना करती हैं। फिल्म का निर्देशन ऋषभ सेठ ने किया है, जबकि इसकी कहानी उन्होंने आदित्य धर और आर्श वोरा के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म में एजाज खान निगेटिव रोल में नजर आएंगे। इसे ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया है, जो ‘आर्टिकल 370’ के भी प्रोड्यूसर रह चुके हैं।






