विजय पटेल
रायबरेली, 20 नवंबर 2025:
चन्दापुर थाना क्षेत्र के पहरेमऊ गांव में तिलकोत्सव के दौरान अचानक हंगामा खड़ा हो गया। बिना निमंत्रण आए युवकों ने ऑरकेस्ट्रा में डांस कर रही लड़कियों से छेड़छाड़ शुरू कर दी। घरवालों ने जब विरोध किया तो बहस मारपीट में बदल गई और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान कई लोग चोटिल भी हुए।
गांव के सुखराम प्रजापति के बेटे के तिलक समारोह में मेहमानों के लिए ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सबकुछ सामान्य चल रहा था। मेहमान गानों और नृत्य का आनंद ले रहे थे। तभी गांव के ही अमित सैनी, रिंकू सैनी, सलमान और उनके साथी मौके पर पहुंच गए। ये लोग डांसरों से अश्लील इशारे करने लगे और हिम्मत बढ़ी तो स्टेज के करीब आ गए। ये देखकर घर के लोगों ने एतराज किया।
इसी बात पर ये बिन बुलाए मेहमान भड़क गए और धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। किसी ने कुर्सी फेंककर मारी किसी ने लाठी उठा ली। काफी देर तक चले हंगामे के दौरान अफरातफरी मची रही। किसी ने इस नजारे को कैमरे में कैद के वीडियो वायरल कर दिया। हंगामा बढ़ता देख किसी तरह बीच-बचाव कराया गया, जिसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। सीओ महाराजगंज ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।






