
अमित मिश्र
प्रयागराज, 31 मार्च 2025:
रमजान के 30 दिन के रोजे के बाद सोमवार को प्रयागराज में ईद की नमाज के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द की एक अनूठी पहल देखने को मिली। ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद नमाजियों पर सामाजिक संगठनों ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया।
इस दौरान काफी मात्रा में गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता रजिया सुल्तान ने कहा कि प्रयागराज हमेशा से गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक रहा है। यह पहल सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई।
इस आयोजन में शामिल गिरीश चंद्र पांडेय ने कहा कि मुस्लिम समाज ने 30 दिन तक रोजे रखकर अल्लाह की इबादत की है। उनके इस समर्पण के सम्मान में फूल, जल और सेवईयां भेंट की गईं।
ईदगाह में हुए इस आयोजन को दोनों समुदायों के लोगों ने सराहा और इसे आपसी प्रेम और एकता का प्रतीक बताया। यह पहल प्रयागराज की सांप्रदायिक एकता और भाईचारे का उदाहरण बन गई।