Lucknow City

बीकेटी में निकली एकता यात्रा…डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने भरा जोश

कार्यक्रम में एमएलसी पवन सिंह चौहान विधायक योगेश शुक्ला भी रहे मौजूद, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने एकता यात्रा के साथ सीएचसी व कस्तूरबा गांधी विद्यालय का भी जायजा लिया

सौरभ श्रीवास्तव

बक्शी का तालाब (लखनऊ), 11 नवंबर 2025:

राजधानी लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में सीतापुर रोड पर भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एकता यात्रा निकाली गई। इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हिस्सा लेकर प्रतिभागियों में जोश भरा।

एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस में आयोजित इस कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी, विधायक योगेश शुक्ला, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मौर्य ने हिस्सा लिया। डिप्टी सीएम ने एकता यात्रा को रवाना किया और मंच पर सभा का दीप जलाकर शुभारंभ किया। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा देश की एकता व अखंडता बनाये रखने के लिए दिए गए योगदान पर चर्चा की।

WhatsApp Image 2025-11-11 at 10.57.17 AM
Unity March in Bakishi ka talab 

कार्यक्रम में शामिल हुईं महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने रामसागर मिश्र सौ शैय्या हॉस्पिटल का जायजा लिया। केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया। वहीं सुमंगला योजना की जानकारी दी। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी बक्शी का तालाब धर्मेंद्र सिंह कटियार, जिला समन्वयक बालिका सविता शुक्ला मौजूद रही। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से सीधा संवाद किया। विद्यालय में मिल रही सुविधाओं, भोजन , शिक्षण तथा खेल सुविधाओं पर उन्होंने सीधे बच्चों से जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button