Unnao City

उन्नाव : किसान से लूटे थे 76 हजार… पुलिस से भिड़ंत पर बदमाशों को मिली ये सजा

बांगरमऊ थाने की पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ में गोली मारकर दबोचा, कैश बरामद

प्रमोद पासी

उन्नाव, 7 अक्टूबर 2025:

यूपी के उन्नाव जिले के बांगरमऊ इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 10-10 हजार के इनामी दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। दोनों की तलाश तीन दिन पूर्व एक किसान से नकदी लूटे जाने की घटना में हो रही थी।

मुठभेड़ सोमवार देर रात करीब पौने आठ बजे डहन गांव के पास हुई। बांगरमऊ पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे दोनों के पैर में गोली लगी।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विवेक उर्फ सुआ (25 वर्ष) निवासी ककेड़ी, थाना साण्डी, हरदोई और सोलंकी (36 वर्ष) निवासी कैथोलिया, थाना कोतवाली सिटी, हरदोई के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने 3 अक्टूबर को बांगरमऊ क्षेत्र में चन्द्रा धर्मकांटा के पास हैबतपुर निवासी किसान रामजीवन से 76 हजार कैश लूटे जाने की वारदात स्वीकार की। पुलिस को मौके से दो तमंचे, कारतूस और करीब 9,900 नगद बरामद हुए।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, विवेक पर उन्नाव, सीतापुर और शाहजहांपुर जिलों में लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट सहित 8 मुकदमे, जबकि सोलंकी पर हरदोई, कन्नौज और मथुरा में हत्या के प्रयास और लूट सहित 11 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों को सीएचसी बांगरमऊ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button