Unnao City

उन्नाव : श्रावस्ती के बौद्ध मठ से दिल्ली जा रहे थे थाईलैंड के नागरिक…कार ने रौंदा, दो की मौत

उन्नाव, 17 अक्टूबर 2025

उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर श्रावस्ती से दिल्ली जा रहे विदेशी नागरिकों के साथ हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े दोनो लोगों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चालक सहित दो अन्य लोग बाल-बाल बच गए।

बता दें श्रावस्ती जनपद में बौद्ध मठ है। यहां विदेशों से पर्यटक के साथ भारी संख्या में बौद्ध धर्म के अनुयायी भी आते हैं। कुछ दिन पूर्व दिल्ली स्थित मठ में इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले थाईलैंड के नागरिक यहां श्रावस्ती स्थित मठ आये थे। काम निपटाने के बाद थाईलैंड के दोनों नागरिक वापस दिल्ली जाने के लिए निकले। मठ के वाहन इनोवा क्रिस्टा से ही ड्राइवर प्रकाश (35 वर्ष) पुत्र निवासी कटरा थाना नवीन माडर्न श्रावस्ती, इलेक्ट्रिशियन समेत चार लोगों को लेकर दिल्ली के लिए निकला। बांगरमऊ क्षेत्र के गांव नसिरापुर के पास हवाई पट्टी के निकट, कार कुछ देर के लिए रोकी गई थी। इस दौरान दो पर्यटक लघुशंका के लिए नीचे उतरे थे।

इसी दौरान उधर से गुजर रही अर्टिगा कार का टायर फट गया। कार बेकाबू हुई और इनोवा के चालक को ठोकर मारते हुए दोनो विदेशी नागरिकों को चपेट में ले लिया। दोनों अर्टिगा के नीचे दब गए। भीषण टक्कर से दोनों विदेशी नागरिकों को यूपीडा रेस्क्यू टीम ने बांगरमऊ अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सकूलसक (50 वर्ष) और अनन, दोनों थाईलैंड निवासी के रूप में हुई है। हादसे में चालक प्रकाश को हल्की चोटें आई हैं। हादसे में कार में सवार एक महिला और एक युवक सुरक्षित बच गए। ये दोनों अपने साथियों की मौत से सदमे में दिखे। थाई भाषा से संवाद में दिक्कत आने पर पुलिस ने इनोवा ड्राइवर से पूरी डिटेल लेकर दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button