प्रमोद पासी
उन्नाव, 4 नवंबर 2025:
उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के जगतपुर पुलिया के पास सोमवार देर रात पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा साथी गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गत 26 अक्टूबर को ऊंचागांव कस्बे में ज्वैलर्स की दुकान से लाखों रुपये के आभूषण चोरी की घटना हुई थी। बारासगवर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम इस मामले की जांच में लगी थी। मुखबिर से इनपुट मिलने पर टीमों ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन युवकों को रोकने का इशारा किया गया। रुकने के बजाय बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश इमाद कुरैशी, निवासी जाजमऊ, गंगाघाट (कानपुर) के पैर में गोली लगी। दूसरा बदमाश एकलव्य उर्फ अमन निवासी सिद्धनाथ घाट, कानपुर, को मौके पर दबोच लिया गया। तीसरा आरोपी अरसद मौके से भाग निकला। घायल बदमाश इमाद को पुलिस ने इलाज के लिए ऊंचागांव सीएचसी में भर्ती कराया है। मौके से पुलिस ने तमंचा व चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और 4400 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ पहले से भी कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।






