NationalUnnao City

उन्नाव में रुपयों के विवाद ने ली खौफनाक शक्ल, घात लगाए हमलावरों ने युवक को घेरकर सीने में दागी गोली

अस्पताल में हालत गंभीर, पीताम्बरनगर में हुई वारदात, बाइक से जा रहा था युवक, हमलावरों की तलाश में लगाई गईं कई टीमें

प्रमोद पासी

उन्नाव, 26 नवंबर 2025:

यूपी के उन्नाव जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पीताम्बरनगर में रुपये के लेनदेन को लेकर चल रहा विवाद मंगलवार देर शाम अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट में तब्दील हो गया। बाइक से गुजर रहे 23 वर्षीय सचिन विमल पर हमलावरों ने घात लगाकर फायरिंग कर दी। सीने में गोली लगने से वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

गोली की आवाज और चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और गंभीर रूप से घायल सचिन को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी हालत बेहद नाजुक बताई है। जानकारी के मुताबिक सचिन किसी काम से घर से निकला था। जैसे ही वह त्रिपाठी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी पहले से छिपे हमलावरों ने अचानक उन पर गोली चला दी। वारदात इतनी अचानक हुई कि सचिन को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

घटना के बाद पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग इसे रुपये के विवाद और पुराने तनाव से जोड़कर देख रहे हैं। बताया जा रहा है कि कई दिनों से विवाद चल रहा था। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में घायल से बयान लेने की कोशिश की। अधिकारियों ने बताया कि रुपये के विवाद, रंजिश और पुराने मामलों की गहराई से जांच की जा रही है। हमलावरों की तलाश में कई टीमें जुटाई गई हैं। इलाके की निगरानी बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button