
लखनऊ, 16 दिसंबर 2024:
उत्तर प्रदेश विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार को विपक्ष के भारी हंगामे के साथ शुरू हुआ।
इस हंगामे के आसार पहले से थे। सत्र के पहले दिन ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन के बाहर नारेबाजी की। कानून-व्यवस्था के साथ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा। इसके बाद सपा विधायक सदन के अंदर पहुंचे तो वहां भी हंगामा हुआ।
सदन के अंदर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर नोकझोंक देखने को मिली। सदन की कार्यवाही की शुरूआत होते ही हंगामा होने लगा। सपा विधायक वेल तक पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। यह देखकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अपनी सीट छोड़कर खड़े हो गए। उन्होंने काफी देर तक सपा विधायकों को समझाया, लेकिन वे अपनी सीट पर नहीं लौटे। इस पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 12:20 बजे तक स्थगित कर दिया। इसके बाद किसी तरह कार्यवाही शुरू हो सकी।
सपा-कांग्रेस ने संभल और बहराइच के मुद्दे पर सरकार को घेरा
सत्र के दौरान सपा और कांग्रेस ने बहराइच और संभल हिंसा को लेकर सरकार को घेरा। कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने बहराइच के महराजगंज में रामगोपाल मिश्रा की हत्या का मुद्दा उठाया। कहा कि ये सरकार की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर असफलता है। सपा विधायक ने कहा कि संभल कांड की जांच होनी चाहिए। सरकार संभल में हिंदू-मुस्लिम को लड़ा रही है। सरकार को शांति व्यवस्था कायम रखनी चाहिए।
विधायक पल्लवी पटेल धरने पर बैठीं
विधानभवन परिसर स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे विधायक पल्लवी पटेल धरने पर बैठ गई हैं। उन्होंने जो तख्ती पकड़ी उसमें लिखा कि पिछड़ा वर्ग मांगे हिसाब, योगी जी दो जवाब।
कल अनुपूरक बजट पेश होने की उम्मीद
चार दिन तक चलने वाले इस सत्र में प्रदेश सरकार की ओर से कई अहम मसौदे पेश किए जाएंगे। दूसरे दिन 17 दिसंबर को सदन में अनुपूरक बजट पेश होने की उम्मीद है। 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। साथ ही सरकार की कोशिश रहेगी कि अनुपूरक बजट उसी दिन पारित हो जाए। इसके साथ सदन में अन्य विधायी कार्य होंगे।






