
प्रधानमंत्री अगले वर्ष अप्रैल में करेंगे एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का उद्घाटन
लखनऊ, 21 दिसंबर 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के जेवर में एशिया के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन अप्रैल 2025 में करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा पिछली 9 दिसंबर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ज़ेवर की वेलीडेशन फ्लाइट की सफलतापूर्वक लैंडिंग की जा चुकी है और अप्रैल 2025 से यहां से उड़ान सेवा भी प्रारंभ हो जाएगी। अब यहां 40 एकड़ क्षेत्रफल में एमआरओ का भी विकास होगा जहां दुनिया भर के विमानों का मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग भी किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कल अपने सरकारी आवास पर इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास के लिए भूमि दे रहे किसानों के साथ खुले संवाद के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर किसानों की मनचाही मुराद पूरी करते हुए मुख्यमंत्री ने जेवर एयरपोर्ट के लिए तीसरे चरण के भूमि अधिग्रहण के एवज में मुआवजे की राशि ₹3100/वर्गमीटर से बढ़ाकर ₹4300/वर्गमीटर तक करने की घोषणा की। इसके अलावा नियमानुसार ब्याज भी देय होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अधिग्रहण से प्रभावित हर एक किसान परिवार के व्यवस्थापन, रोजगार और सेवायोजन के भी समुचित प्रबंध किए जाने की भी घोषणा की।
विशेष अवसर पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा इंटर्नेशनल एयरपोर्ट की स्थापना से औद्योगिक अवस्थापना का संरचनात्मक विकास होगा, जिससे रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे, विनिर्माण एवं निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा, हवाई यातायात सुगम होगा और पर्यटन में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इस एयरपोर्ट के निकट कई औद्योगिक सेक्टरों का विकास यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में हुआ है जिससे आनेवाले दिनों में यह क्षेत्र सबसे बड़ा औद्योगिक और सर्विस सेक्टर की गतिविधियों का केंद्र बनेगा।






