
लखनऊ, 24 फरवरी 2025:
यूपी के लखनऊ के 127 केंद्रों पर दो पालियों में यूपी बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। कई परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों का स्वागत फूलों की वर्षा और मिठाई खिलाकर किया गया। माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी स्वयं मौके पर पहुंचीं और बच्चों को तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर उनका मनोबल बढ़ाया।

परीक्षा से एक दिन पहले, रविवार को, सभी तैयारियों की समीक्षा की गई थी। केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए सीटिंग प्लान तैयार कर रोल नंबर चस्पा कर दिए गए, ताकि सभी विद्यार्थी अपने निर्धारित स्थान पर बैठ सकें। पहले दिन परीक्षार्थियों को केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य था, हालांकि किसी विशेष परिस्थिति में उन्हें 30 मिनट की अतिरिक्त छूट दी गई। समय पर पहुंचने की अपील करते हुए अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा में देरी न हो, यह बेहतर होगा।
कक्ष निरीक्षकों को भी परीक्षा प्रारंभ होने से डेढ़ घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया, जिससे परीक्षा संचालन में कोई बाधा न आए। पूरे जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में संचालित हो रही है।