
लखनऊ, 10 नवंबर 2024:
यूपी की टॉप ब्यूरोक्रेसी में अचानक एक बड़ा फेरबदल किया गया है। सीनियर आईएएस अफसर व वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मनोज सिंह को शासन ने उनके पद से हटा दिया है।
1989 बैच के आईएएस अफसर मनोज सिंह का अगले महीने रिटायरमेंट है। उसके पहले शनिवार देर रात उन्हें वन एवं पर्यावरण विभाग से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है।
सीनियर आईएएस अफसर अनिल कुमार तृतीय को वन एवं पर्यावरण के एक और चार्ज से नवाजा गया। अनिल के पास खनन और श्रम विभाग पहले से है। अब फॉरेस्ट भी उन्हीं के हिस्से में गया। इसके साथ कई अन्य आईएएस अफसरों के पास भी अतिरिक्त चार्ज हैं। मल्टीपल चार्ज वाले सीनियर अफसरों में अनिल इस वक्त सरकार के खास माने जाते हैं।