
अंबेडकरनगर, 23 नवंबर 2024:
यूपी विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा ने अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट सपा से छीन ली। कटेहरी में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने करीब 30 हजार वोटों से जीत दर्ज की।
धर्मराज ने सपा सांसद एवं पूर्व मंत्री लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती को पराजित किया। इस सीट से विधायक रहे लालजी ने गत लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया था जिसके चलते उपचुनाव हुआ। सपा ने लालजी पर भरोसा जताते हुए उनकी पत्नी को मैदान में उतारा। भाजपा ने अति पिछड़े वर्ग के धर्मराज निषाद को प्रत्याशी बनाया। सीएम योगी के साथ कई मंत्रियों व नेताओं ने प्रचार संभाला और पार्टी प्रत्याशी को जीत मिली।






