लखनऊ, 20 नवंबर 2024:
यूपी में उपचुनाव वाले नाै विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दोपहर से तेजी पकड़ने लगा। कई क्षेत्रों में वोटिंग के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है। दोपहर एक बजे तक मतदान में कुंदरकी क्षेत्र अव्व्ल था। गाजियाबाद के वोटर सबसे पीछे चल रह थे।
कुंदरकी सीट 41.01 प्रतिशत
करहल सीट 32.39 प्रतिशत
कटेहरी सीट 36.54 प्रतिशत
गाजियाबाद सीट 20.92 प्रतिशत
सीसामऊ सीट 28.50 प्रतिशत
मीरापुर सीट 36.77 प्रतिशत
मझवा 31.68 प्रतिशत
खैर सीट 28.80 प्रतिशत
फूलपुर सीट 26.67 प्रतिशत