Barabanki City

सीएम निहारेंगे पद्मश्री किसान रामशरण वर्मा की मेहनत की खेती… अफसर तैयारियों में जुटे

हरख ब्लॉक का दौलतपुर गांव किसान रामशरण की बदौलत देश दुनिया में नाम कमा चुका है, जिले में कृषि क्षेत्र के लिए अहम हो सकता है 12 दिसंबर को सीएम का दौरा

बाराबंकी, 9 दिसंबर 2025:

बाराबंकी जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक और पुलिस महकमे में व्यापक तैयारी शुरू हो गई है। सीएम 12 दिसंबर को हरख ब्लॉक के दौलतपुर गांव पहुंचकर पद्मश्री किसान रामशरण वर्मा के प्रसिद्ध फ़ार्म हाउस का दौरा करेंगे, जहां वे आधुनिक खेती और कृषि नवाचारों को करीब से देखेंगे।

291cc586-12b2-4685-b0ce-29f7405023b5
padma-shri-farmer-ramsharan-verma-up-cm-visit

बता दे कि पद्मश्री रामशरण वर्मा देशभर में अपनी आधुनिक खेती, हाईटेक मॉडल और उन्नत कृषि तकनीकों के लिए जाने जाते हैं। सीएम योगी का यह दौरा जिले की कृषि प्रगति के लिए अहम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय दौलतपुर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और वीवीआईपी मूवमेंट से जुड़े सभी बिंदुओं का बारीकी से निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने साफ-सफाई, मेडिकल सहायता, ट्रैफिक रूट, बैरिकेडिंग और सुरक्षा प्रोटोकॉल को सख्ती से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को समयबद्ध व्यवस्था सुनिश्चित करने, हेलीपैड तैयारियां फाइनल करने और संपूर्ण कार्यक्रम स्थल को व्यवस्थित रखने के आदेश भी दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश यादव, बीडीओ हरख प्रीति वर्मा, पीडब्ल्यूडी अधिकारी समेत जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button