
लखनऊ, 17 सितंबर 2025:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के अब तक के सबसे बड़े स्वास्थ्य अभियानों में से एक ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (17 सितंबर–2 अक्टूबर) और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितंबर–16 अक्टूबर) का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर से प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत की। उन्होंने ऐलान किया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा। उनके मानदेय में वृद्धि की जाएगी, जिससे उनकी सेवाओं का सम्मान और कार्य क्षमता दोनों बढ़ें।

सीएम ने प्रदेश के 75 जनपदों में 20,324 स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत की, जहां रक्त, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, एनीमिया, टीबी, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की निशुल्क जांच व उपचार उपलब्ध होगा। इसके साथ ही 507 रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में योगी ने बच्चों को अन्नप्राशन कराया, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की और पोषाहार वितरित किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व देखभाल, बच्चों के टीकाकरण और जन-जागरूकता पर केंद्रित है।
सीएम योगी ने नारी सशक्तीकरण योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला, मातृ वंदना, नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसी पहलों ने नया भारत गढ़ने में अहम भूमिका निभाई है। यूपी सरकार ने बेटियों की शिक्षा को निशुल्क कर, कन्या सुमंगला योजना के तहत ₹25,000 की सहायता और सामूहिक विवाह योजना में ₹1 लाख की सहायता देकर महिलाओं को सशक्त किया है।
योगी ने कहा कि प्रदेश के 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों और 10 लाख स्वयं-सहायता समूहों के जरिए अब तक 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया है।






