
लखनऊ, 3 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के कार्यालय में काम करने वाले रवींद्र शुक्ला पर गुरुवार देर रात गोमतीनगर विस्तार इलाके में जानलेवा हमला हुआ। आरोप है कि नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी कार से रवींद्र की कार को टक्कर मारी। विरोध करने पर बेटों के साथ मिलकर रवींद्र शुक्ला पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान उनकी बेटी के साथ भी धक्का-मुक्की और अभद्रता की गई।
घटना तब हुई जब रवींद्र शुक्ला रात में परिवार के साथ घर लौट रहे थे। रास्ते में स्विफ्ट कार चालक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और “आगे चलकर हिसाब करने” की धमकी देते हुए भाग गया। रवींद्र शुक्ला उसका पीछा करते हुए खरगापुर स्थित कौशलपुरी इलाके में पहुंचे, जहां आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
इसी बीच आरोपी के बेटे भी आ गए और उन्होंने मिलकर मारपीट की। आरोपी घर के अंदर से लोहे की रॉड लेकर आया और रवींद्र शुक्ला के सिर पर वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमले में घायल रवींद्र शुक्ला को स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने गोमतीनगर विस्तार थाने में लिखित तहरीर दी है। आरोपी कार सवार पुलिसकर्मी बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।