Uttar Pradesh

UP : लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा, बस-वैन की भिड़ंत में मासूम समेत पांच की मौत, 9 घायल

लखीमपुर खीरी, 28 सितंबर 2025:

यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने कई परिवारों को मातम में डुबो दिया। लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर ओयल मोड़ के पास रोडवेज बस और सवारियों से भरी वैन की आमने-सामने टक्कर में मासूम बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। इनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है।

हादसा इतना भीषण था कि वैन के परखच्चे उड़ गए और सवारियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने वहां पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान खीरी निवासी सुनील (30) पुत्र सीताराम, सरफराज (2) पुत्र सलमान, बहराइच निवासी बुधराम उर्फ बुद्धु (34) पुत्र भग्गू, रमाशंकर (32) पुत्र जगदीश के रूप में हुई है, जबकि एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सभी मृतक खीरी और बहराइच जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा मौके पर पहुंचे और अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया। रोडवेज बस में सवार यात्रियों को किसी तरह की चोट नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button