लखनऊ, 16 दिसंबर 2025:
उत्तर प्रदेश में अब सिर्फ़ टूरिज्म नहीं बल्कि होटल इंडस्ट्री का भी ज़बरदस्त बूम देखने को मिल रहा है। देश के सबसे बड़े कारोबारी समूहों में शामिल टाटा समूह ने यूपी में ताज, विवांता और सिलेक्शन्स जैसे बड़े होटल ब्रांड्स के भारी विस्तार की तैयारी कर ली है। इसका पूरा खाका रेडी कर टाटा समूह राजी हो गया है और सीएम ने भी जोश भरा वेलकम कर हर सहयोग का वादा किया हैं।
होटल कारोबार में टाटा समूह का पंसदीदा स्टेट बना उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश अब सिर्फ़ मंदिर, कॉरिडोर सड़क और एक्सप्रेसवे तक की पहचान तक सीमित नहीं रहा यहां होटल इंडस्ट्री भी तेज़ रफ्तार पकड़ने जा रही है। देश के सबसे बड़े कारोबारी घरानों में शामिल टाटा समूह यूपी में होटल कारोबार के बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने साफ किया कि उत्तर प्रदेश अब होटल कारोबार के लिए देश के सबसे पसंदीदा राज्यों में शामिल हो चुका है।

टाटा समूह फिलहाल प्रदेश में 30 होटल तेजी से बना रहा है। इनके तैयार होते ही यूपी में करीब 1900 नए लग्ज़री होटल रूम्स जुड़ जाएंगे। इसके साथ ही 2026 तक 30 और नए होटल खोलने की योजना पर भी गंभीरता से काम चल रहा है।
नोएडा होगा बिजनेस क्लॉस व विदेशी मेहमानों का नया एड्रेस
टाटा समूह नोएडा में एक अत्याधुनिक ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ सिग्नेचर होटल खोलने जा रहा है। यह होटल बिज़नेस क्लास, विदेशी मेहमानों और बड़े आयोजनों के लिए खास आकर्षण बनेगा। इससे नोएडा और आसपास के इलाकों में होटल कारोबार को नई रफ्तार मिलेगी।
बढ़ते टूरिज्म को मजबूत सपोर्ट देगा होटल हॉटस्पॉट
बेहतर सड़कें, एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे और बढ़ती धार्मिक-व्यावसायिक गतिविधियों की वजह से अब बड़े होटल ब्रांड्स का रुख यूपी की ओर है। टाटा समूह का यह फैसला साफ संकेत देता है कि बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे और बढ़ते टूरिज्म के चलते अब उत्तर प्रदेश देश का नया होटल हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। आने वाले दिनों में यूपी सिर्फ़ घूमने की नहीं,ठहरने की भी पहली पसंद बनने वाला है।






