Uttar Pradesh

UP : लखनऊ में तेंदुए की दस्तक से दहशत, कैंट क्षेत्र में दिखा… पिंजरे में कैद करने की तैयारी

लखनऊ, 22 सितंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में तेंदुए की आमद से हड़कंप मच गया है। शहर की पुरानी जेल रोड और वीआईपी रोड से लगे गन्ना अनुसंधान संस्थान की इक्षुपुरी कॉलोनी के सामने सड़क पार करते तेंदुए का वीडियो एक कार सवार ने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में दहशत फैल गई।

वन विभाग ने तुरंत तीन टीमों को निगरानी में लगाया है और चार सेंसरयुक्त नाइट विजन कैमरे भी लगाए गए हैं। आज पिंजरा लगाने की तैयारी है। विभाग को इलाके से मिले पगचिह्नों की तस्वीरें विशेषज्ञों को भेजी गई हैं, ताकि यह पक्का हो सके कि ये तेंदुए के ही हैं।

डीएफओ शितांशु पांडेय ने बताया कि कैंट क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गन्ना संस्थान की इक्षुपुरी कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए तीनों गेटों पर अब तीन-तीन गार्ड तैनात किए गए हैं।

लखनऊ में इससे पहले भी तेंदुए की मौजूदगी दर्ज की जा चुकी है। बीते छह महीनों में सहिलामऊ, मंडौली (काकोरी) और रहमानखेड़ा क्षेत्र में तेंदुए देखे जाने की घटनाएं हुई थीं। 23 अगस्त को सहिलामऊ में तेंदुए ने एक बछिया का शिकार किया था, जबकि 24 अगस्त को रहमानखेड़ा में उसकी चहलकदमी दर्ज की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button