बाराबंकी, 24 दिसंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी के बड़ेल क्षेत्र के एक होटल के कमरे में 27 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान जलालपुर निवासी आलोक वर्मा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की।
जानकारी के अनुसार आलोक वर्मा बड़ेल क्षेत्र स्थित होटल में रात में पहुंचा थ। होटल कर्मचारियों ने बताया कि आलोक पहले भी कई बार यहां आ चुका था। वह होटल स्टाफ का परिचित था। रात में अपने कमरे में जाने के बाद सुबह काफी देर तक उनके कमरे से कोई हलचल नहीं हुई। संदेह होने पर होटल कर्मियों ने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद डायल पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पाकर बड़ेल चौकी से पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम की मौजूदगी में जब कमरे का दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए। कमरे में आलोक वर्मा का शव प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद परिजनों ने एक अहम जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि आलोक वर्मा ने मौत से पहले अपनी पहली पत्नी की तस्वीर के साथ व्हाट्सएप स्टेटस पर एक भावुक संदेश डाला था। इस संदेश में लिखा था… मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं… सब लोग मुझे माफ कर देना। इस स्टेटस के सामने आने के बाद मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

परिजनों के अनुसार आलोक वर्मा की दो शादियां हुई थीं। उनकी पहली पत्नी का पहले निधन हो चुका था। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी। परिजनों का कहना है कि दूसरी शादी के बाद उसका पारिवारिक जीवन सामान्य चल रहा था। हालांकि, आलोक के अंतिम व्हाट्सएप स्टेटस को परिजन इस घटना से जोड़कर देख रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के पीछे कोई मानसिक तनाव, पारिवारिक कारण या अन्य वजह तो नहीं थी। फिलहाल पूरे मामले ने इलाके में चर्चा और शोक का माहौल बना दिया है।






