आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 6 मार्च 2025:
यूपी के सुल्तानपुर के रानीगंज में गुरुवार को आयोजित बारा बंजारा और घुमंतू समाज की रैली के दौरान राज्य के पंचायती राज मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की पहली जातीय जनगणना कराई जाएगी। इससे सभी समाजों का सही आकलन किया जा सकेगा।
‘बारा समाज की उत्तर प्रदेश में पहली रैली’
अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश में बारा समाज की पहली रैली है। उन्होंने बताया कि इस समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती, जिससे वे केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक वर्ष के भीतर सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता है।

पीएम सूर्य घर योजना से मिलेगी बिजली बिलों से राहत
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत इस समाज के लोगों को बिजली के बिलों से मुक्ति दिलाने का कार्य करेगी। इसके अलावा, पंचायती राज विभाग द्वारा गांव-गांव चौपाल लगाकर विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
मुस्लिम समाज में आई जागरूकता
उन्होंने कहा कि आज मुस्लिम समाज में जागरूकता बढ़ी है। युवा शिक्षित होकर आईएएस, पीसीएस और डॉक्टर बनने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार मदरसों में आधुनिक शिक्षा देकर मुस्लिम समाज के विकास को आगे बढ़ाएगी।
बलिया में सुभासपा कार्यकर्ता की पिटाई के मामले में उन्होंने बताया कि अभद्रता करने वाले को सस्पेंड कर दिया गया है। थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद जाकर शिकायतकर्ता से मिलेंगे और उचित कार्रवाई करवाएंगे।