लखनऊ, 17 अगस्त 2025:
सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से शनिवार को उनके सरकारी आवास पर औपचारिक मुलाकात की। सपा से निकाले जाने के बाद यह उनकी सीएम से पहली मुलाकात है। इस भेंट के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पूजा पाल जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकती हैं।
मालूम हो कि विगत राज्यसभा चुनाव के दौरान पूजा पाल समेत आठ सपा विधायकों ने पार्टी लाइन से हटकर भाजपा के पक्ष में वोट दिया था। इनमें से चार विधायकों को पार्टी से निकाल दिया गया था। बाकी चार को सुधार का मौका दिया गया जिनमें पूजा पाल भी थीं। हाल ही में विधानसभा सत्र में विजन 2047 पर चर्चा के दौरान उन्होंने सीएम योगी की जमकर सराहना की थी।
कौशांबी जिले की चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल ने विधानसभा में कहा कि सभी को पता है मेरे पति राजू पाल की हत्या कैसे और किसने की थी। ऐसे कठिन समय में मुख्यमंत्री ने मेरी बात सुनी और न्याय दिलाया। मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया। इसके पहले भी वह सीएम योगी की तारीफ कर चुकी हैं।
विधानसभा में सीएम योगी की सराहना करने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पूजा पाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब सीएम योगी से मुलाकात के बाद पूजा पाल के भाजपा में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई हैं।