
बहराइच, 19 अगस्त 2025:
यूपी के बहराइच जनपद में खैरीघाट क्षेत्र के ग्राम ढकिया में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब घर के पास नाले के किनारे खेल रहे पांच वर्षीय वीरू को अचानक मगरमच्छ ने दबोच लिया। उसे खींचकर पानी की ओर जाने लगा। बच्चे की चीख सुनकर मां दौड़ी और बिना देर किए मगरमच्छ से भिड़ गई।
ग्रामीणों के अनुसार मां ने करीब पांच मिनट तक संघर्ष कर बेटे को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया। इस दौरान वीरू गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर डीएफओ, वन विभाग के दूसरे अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। वीरू और उसके परिजनों से मुलाकात कर हालचाल जाना।
वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पास के नाले में विशेष जाल डालकर मगरमच्छ को पकड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। वन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है।
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बच्चों को अकेले बाहर भेजना बंद कर दिया है। उनकी मांग है कि नाले के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि ऐसी घटनाओं फिर न हों।