National

UP में डॉक्टरों का मॉड्यूल खड़ा करने में जुटी थी डॉ. शाहीन… पाकिस्तानी हैंडलरों की ये साजिश बेपर्दा!

फरीदाबाद डॉक्टर माड्यूल की अहम कड़ी डॉ. शाहीन, उसके भाई डॉ. परवेज व डॉ. आदिल से पूछताछ में सामने आए नए तथ्य, नेटवर्क पर NIA की पैनी नजर

लखनऊ, 20 नवंबर 2025:

दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी की जांच आगे बढ़ने के साथ नए खुलासे हो रहे हैं। जांच के केंद्र में अब लखनऊ की रहने वाली फरीदाबाद डॉक्टर माड्यूल की अहम कड़ी डॉ. शाहीन है। सूत्रों की मानें तो डॉ. शाहीन को पाकिस्तान में बैठे हैंडलरों से जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर यूपी में डॉक्टरों का मॉड्यूल खड़ा करने की हिदायत थी।

सूत्रों के मुताबिक डॉ. शाहीन कानपुर, सहारनपुर और लखनऊ के कई डॉक्टरों के संपर्क में थी। वह अपनी गतिविधियों को लगातार विस्तार देने की कोशिश कर रही थी। आशंका है कि इस मिशन में उसका भाई डॉ. परवेज, और उसके संपर्क में रहने वाले कई मेडिकल प्रोफेशनल शामिल हो सकते हैं।

डॉ. शाहीन के बारे में नए खुलासों के बाद जांच की दिशा बदलती नजर आ रही है। एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉ. शाहीन, डॉ. परवेज, डॉ. आदिल समेत कई संदिग्धों से लगातार पूछताछ की है। सूत्रों का कहना है कि इंट्रोगेशन में शाहीन ने स्वीकार किया कि वह अपने भाई डॉ. परवेज के परिचित डॉक्टरों से संपर्क बढ़ा रही थी। हालांकि इसके पीछे का उद्देश्य बताने से उसने परहेज किया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिले इनपुट्स के आधार पर यूपी एटीएस ने दर्जनों संदिग्धों को रडार पर रखा है। अब एनआईए इस पूरे नेटवर्क की नए सिरे से जांच कर रही है। एजेंसी डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज के मोबाइल कॉल डिटेल, बैंक ट्रांजैक्शन और हालिया संपर्कों को खंगाल रही है। दिल्ली ब्लास्ट से पहले और बाद में दोनों के करीबियों के संपर्क में आए कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।

एनआईए की तीन टीमें लखनऊ, कानपुर और सहारनपुर में पूछताछ कर रही हैं। फोकस उन लोगों पर है जिनका एक-दूसरे से लगातार संपर्क बना हुआ था और जिनकी गतिविधियां संदिग्ध पैटर्न दर्शाती हैं। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि इन पूछताछ और डिजिटल ट्रेल के आधार पर डॉक्टर मॉड्यूल की पूरी साजिश का खुलासा जल्द हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button