उन्नाव, 22 सितंबर 2025:
यूपी के उन्नाव जिले के शुक्लागंज में रविवार की रात ‘आई लव मोहम्मद’ के समर्थन में निकाले जा रहे एक अनधिकृत जुलूस को रोकने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस से जमकर धक्का-मुक्की हुई और पथराव भी किया गया।
अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे गंगाघाट कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह की वर्दी का स्टार भी नोच लिया गया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया। इसके साथ सूचना अधिकारियों को दी गई।
पुलिस पर हमले की सूचना मिलते ही तीन थानों की अतिरिक्त फोर्स, दंगा नियंत्रण वाहन और पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह हालात काबू में किए। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
यह घटना मनोहर नगर मोहल्ले में हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग जुलूस निकाल रहे थे। पुलिस के समझाने के बावजूद जुलूस में शामिल लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई और आगे की कार्रवाई की जा रही है।