
मेरठ,23 जनवरी 2025
पश्चिम यूपी में ऑपरेशन एनकाउंटर के तहत मंगलवार रात पुलिस ने चार जिलों में नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया। बिजनौर के धामपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर सोनू और सुल्तान को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया। उनके पास से तमंचे और कारतूस बरामद किए गए। वहीं, बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में पुलिस ने फायरिंग के बाद कासिम चौधरी, अरुण और शाहिद नाम के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनसे हथियार और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई।
सहारनपुर में पशु वध के दो आरोपियों को जंगलों में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया, जबकि मुरादाबाद में छैमार गैंग के गुरबाज और दिल नसीब को गोली लगने के बाद पकड़ा गया। गुरबाज पर 25 हजार का इनाम और 70 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में जेल भेज दिया।






