Uttar Pradesh

यूपी: प्रदेश में प्रचंड गर्मी का कहर जारी…. लू के बीच जारी हुआ अलर्ट!

लखनऊ/ प्रयागराज, 10 जून 2025:

उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। बीते 3-4 दिनों से प्रदेशभर में तापमान में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोमवार को आगरा और झांसी में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि कानपुर 44.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म शहरों में शामिल रहा। मौसम विभाग ने लू को लेकर नोएडा, झांसी सहित 27 जिलों में अलर्ट जारी किया है।

प्रयागराज में भी चिलचिलाती धूप और उमसभरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। तापमान 42-43 डिग्री पहुंचने के कारण लोग जरूरी होने पर ही घर से निकल रहे हैं और बाहर निकलते वक्त खुद को पूरी तरह ढक रहे हैं।

राज्य के कई हिस्सों में सोमवार को तापमान में अचानक 6 डिग्री की उछाल दर्ज की गई, जिससे हीटवेव जैसी खतरनाक स्थिति बन गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं, गाजियाबाद में 44.4 डिग्री तापमान के साथ हीटवेव घोषित की गई है।

प्रदेश में बिजली कटौती के कारण घरों में भी राहत नहीं मिल रही है। बाजारों और सड़कों पर दोपहर के वक्त सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार 11 जून तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे। हालांकि, 14 जून के आसपास वर्षा के आसार हैं, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। फिलहाल लोगों को सावधानी से रहने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button