मयंक चावला
आगरा, 2 जनवरी 2025:
यूपी के आगरा में ताजगंज चौकी के सामने एक गोदाम पर पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने गुरुवार को छापा मारकर नकली देसी घी बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है। बताया गया कि इस गोदाम में 18 कंपनियों के ब्रांड का नकली घी तैयार किया जा रहा था।
कई लोग हिरासत में, घी और रैपर बरामद
टीम ने नकली घी तैयार कर रहे कई लोगों को हिरासत में लिया है। गोदाम में काफी मात्रा में घी, उसे बनाने के उपकरण, पैक करने वाले राज्य रैपर व डिब्बे मिले हैं। छानबीन करने वाले खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना था कि घी की सैंपलिंग कराई जा रही है। शुरुआत जांच में घी मिलावटी लग रहा है। इसे ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में भरकर बेचा जा रहा है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि थाना पुलिस को क्षेत्र में नकली घी की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली थी। इस पर स्थानीय पुलिस, एसओजी और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर करवाई की। इस नकली घी की सप्लाई देश के कई राज्यों में किए जाने की बात सामने आई है। इसकी छानबीन की जा रही है।