मयंक चावला
आगरा, 2 जनवरी 2025:
यूपी के आगरा की एमपी एमएलए कोर्ट में दायर वाद में अपना पक्ष रखने के लिए भाजपा सांसद एवं मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत चौथी तारीख पर गुरुवार को भी नहीं पहुंचीं। उनकी तरफ से कोर्ट में कोई वकील भी पेश नहीं हुआ।
अमर्यादित टिप्पणी करने का दायर है वाद
इस पर न्यायालय ने वादी पक्ष की मौखिक बहस सुनने के बाद अगली तारीख 9 जनवरी की तय की है। मालूम हो कि कंगना रनौत के खिलाफ किसानों एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में वाद दायर किया गया था। इस मामले की सुनवाई स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है। कोर्ट ने उन्हें नोटिस भेजे हैं। ये नोटिस उनके मनाली और दिल्ली स्थित आवास पर भेजे गए।
अब 9 जनवरी को होगी सुनवाई
पिछली तीनों तारीखों पर कंगना रनौत कोर्ट में अपना पक्ष रखने नहीं आईं। इस मामले में चौथी तारीख आज थी। आज भी कोर्ट में उपस्थित न होने पर न्यायालय ने वादी पक्ष की मौखिक बहस सुनी। इसके बाद इस मामले में आदेश के लिए 9 जनवरी की तारीख तय की है।