लखनऊ, 23 अक्टूबर 2025:
भारतीय जनता पार्टी के “डबल इंजन की सरकार” के नारे के मुकाबले में सपाई “प्रबल इंजन की सरकार” का नया राजनीतिक संदेश दे रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर एक आकर्षक और रचनात्मक होर्डिंग लगाई गई, जिसमें अखिलेश यादव को एक ट्रेन के इंजन पर दिखाया गया है।
होर्डिंग पर लिखा है… “एक इंजन, मजबूत इंजन” और ट्रेन के डिब्बों के डिजाइन में समाजवादी सरकार के दौरान शुरू की गई योजनाओं जैसे समाजवादी पेंशन योजना, कन्या विद्याधन, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे, लैपटॉप योजना, लखनऊ मेट्रो, डायल-100 और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी उपलब्धियों का उल्लेख किया गया है।
यह होर्डिंग सपा के संत कबीरनगर जिले के मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के जयराम पांडेय ने लगवाई है। खास बात यह है कि पोस्टर में अखिलेश यादव को संस्कृत में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई हैं… “अद्रोहः सर्वभूतेषु कर्मणा मनसा गिरा। अनुग्रहश्च दानं च, शीलमेतद् विदुर्बुधाः।”
इसके साथ ही होर्डिंग पर धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज की शुभकामनाएं भी दी गई हैं। सपा के PDA फॉर्मूला को भी नए रूप में प्रस्तुत किया गया है। बताया गया है कि P फॉर प्रगतिशील, D फॉर दूरदर्शी और A फॉर अमनपसंद। पोस्टर के नीचे लिखा गया है कि “फिर से चलेगी समृद्धि की बयार, जब 2027 में आएगी प्रबल इंजन की सरकार।”
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि “प्रबल इंजन की सरकार” सपा की नई रणनीति का हिस्सा है, जो भाजपा के प्रचार नारे का जवाब उसी रचनात्मक अंदाज में देने की कोशिश है। जयराम कई वर्षों से अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सृजनात्मक होर्डिंग्स लगाते रहे हैं। इससे पहले उन्होंने “सत्ताईस के सत्ताधीश” शीर्षक वाला पोस्टर लगाया था।






