Crime

UP STF ने एनकाउंटर में एक लाख के इनामी बदमाश शंकर को किया ढेर, कार्बाइन-पिस्टल बरामद

आजमगढ़, 23 अगस्त 2025:

यूपी के आजमगढ़ जिले में शनिवार तड़के एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश शंकर कनौजिया को मार गिराया। शंकर पर हत्या, लूट और अपहरण जैसे नौ से अधिक संगीन मामले दर्ज थे। वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

जानकारी के अनुसार एक सूचना पर तड़के एसटीएफ ने जहानागंज इलाके में शंकर कनौजिया को घेरा तो वह टीम पर फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह ढेर हो गया। मौके से पुलिस ने एक कार्बाइन, एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं।

शंकर कनौजिया आजमगढ़ के रौनापार क्षेत्र के हाजीपुर गांव का निवासी था। वर्ष 2011 से फरार शंकर अंतरजनपदीय अपराधी के रूप में सक्रिय था। वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक 11 जुलाई 2024 को रौनापार क्षेत्र में एक सिरकटी लाश बरामद हुई थी। मृतक की पहचान शैलेंद्र के रूप में हुई। इस हत्याकांड में तीन आरोपी शामिल थे। पुलिस ने दो आरोपियों रामछवि उर्फ दबिया और छांगुरको 15 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि शंकर कनौजिया तब से फरार चल रहा था।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने गोरखपुर से फर्जी कागजात पर पिकअप बुक कर वारदात की योजना बनाई थी। 3 जुलाई 2024 को उन्होंने ड्राइवर शैलेंद्र को लाटघाट बुलाकर जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या की और वाहन लूट लिया। एसटीएफ के मुताबिक शंकर की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। शनिवार को आजमगढ़ में हुई मुठभेड़ में उसका आपराधिक सफर खत्म हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button