लखनऊ, 18 जून 2025:
यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के तीसरे संस्करण को और भव्य बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस लीग में पहली बार रेलवे के उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। बीसीसीआई की मंजूरी के बाद इन खिलाड़ियों की एंट्री को औपचारिक रूप दिया गया। बुधवार को लखनऊ के एक होटल में देर रात तक चले मिनी ऑक्शन में 200 से अधिक खिलाड़ियों की नीलामी हुई।
नोएडा की टीम ने करन को 17.50 लाख में खरीदा
नीलामी में रेलवे के खिलाड़ी करन शर्मा सबसे महंगे बिके। उन्हें नोएडा की टीम ने 17.50 लाख रुपये में खरीदा, जबकि उनका बेस प्राइस पांच लाख रुपये था। दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे कार्तिक त्यागी, जिन्हें मेरठ मर्विक्स ने 16.25 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। तीसरे नंबर पर रेलवे के विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव रहे, जिन्हें काशी रुद्राज ने 13.50 लाख रुपये में खरीदा। नोएडा किंग्स ने ही रेलवे के बल्लेबाज शिवम चौधरी को 10.75 लाख रुपये में खरीदा।
लीग के चेयरमैन और यूपी के पूर्व कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान ने बताया कि रेलवे से केवल उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनके पास उत्तर प्रदेश के किसी जिले का निवास प्रमाण पत्र है। उन्होंने बताया कि इससे लीग का स्तर और ऊंचा होगा क्योंकि रेलवे के अनुभवी खिलाड़ी भी इसमें भाग लेंगे।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 20 से 22 अगस्त के बीच शुरू होगी लीग
लीग का उद्घाटन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 20 से 22 अगस्त के बीच और फाइनल कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 12 या 13 सितंबर को प्रस्तावित है। हालांकि, इकाना स्टेडियम में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच चार दिवसीय मैच होने के कारण अभी तारीखें बीसीसीआई से अनुमोदन के बाद ही तय की जाएंगी।
अगले वर्ष लीग में टीमों की संख्या बढ़ाने पर विचार
डीएस चौहान ने बताया कि प्रत्येक फ्रेंचाइजी को टैलेंट हंट के माध्यम से सात स्थानीय खिलाड़ियों का चयन करना होता है। इन खिलाड़ियों को मिलने वाली राशि भी इस साल बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी गई है, जो पहले 1.5 लाख रुपये थी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अगले वर्ष लीग में टीमों की संख्या छह से बढ़ाकर आठ करने और महिला टी-20 लीग शुरू करने पर विचार चल रहा है।
नीलामी के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने वर्षभर का रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया। इसमें जूनियर और महिला टीमों के प्रदर्शन की सराहना की गई।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के अध्यक्ष निधिपति सिंहानिया ने बताया कि लीग को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लीग के तीसरे सत्र में दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
हालांकि रणजी ट्रॉफी में यूपी टीम के खराब प्रदर्शन और सबसे अधिक विकेट लेने वाले जीशान अंसारी को रणजी टीम से बाहर रखने को लेकर यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और टी-20 लीग से जुड़े सवालों पर ही बात करने को कहा।
लीग से जुड़े अन्य अपडेट में बताया गया कि इस बार भी सभी छह फ्रेंचाइजी को केवल उन्हीं परिस्थितियों में दोबारा मौका मिला है, जब उन्होंने अपने खिलाड़ियों के भुगतान पूरी तरह किए हों। यूपीसीए के पदाधिकारियों ने नीलामी के दौरान संगठन और खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बचाव करते हुए आश्वासन दिया कि तीसरे संस्करण में दर्शकों को और अधिक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।