लखनऊ, 15 नवंबर 2025 :
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वह अपडेट आ ही गया जिसका इंतजार हजारों अभ्यर्थी कर रहे थे। सर्वर की दिक्कतों ने भले ही कदम रोकने की कोशिश की हो, लेकिन अब इस भर्ती प्रक्रिया फिर से पटरी पर लौट आई है। अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट आ गई है। तकनीकी दिक्कतों की वजह से ऑनलाइन आवेदन की पुरानी तारीखें बदल दी गई हैं। अब उम्मीदवार 1262 पदों के लिए 24 नवंबर से दोबारा अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।
क्यों बदली गईं तारीखें?
जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 के संशोधित नतीजे 6 सितंबर 2022 को जारी हुए थे। इन्हीं नतीजों के आधार पर 15 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन होने थे। लेकिन सर्वर एरर और तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से पूरी प्रक्रिया रोकनी पड़ी और नई तारीखें तय करनी पड़ीं।
कुल कितने पद खाली हैं
एडेड माध्यमिक विद्यालयों में कुल 1262 पद खाली चल रहे हैं। इनकी विषयवार संख्या इस तरह है
• हिन्दी के 240 पद
• अंग्रेजी के 145 पद
• संस्कृत के 99 पद
• विज्ञान और गणित के 455 पद
• सामाजिक विषय के 314 पद
जिलों को भेजे गए नए निर्देश
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों से कहा है कि 31 मार्च 2026 तक खाली होने वाले संभावित पदों की जानकारी तुरंत भेजी जाए। यह डेटा चयन आयोग तक भेजा जाएगा ताकि भर्ती की प्रक्रिया बिना देरी के आगे बढ़ सके।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव ने स्पष्ट किया है कि सीधी भर्ती में शामिल किए जाने वाले सभी पदों की अधियाचन रिपोर्ट समय पर भेजना जरूरी है। जिलों को दो दिनों के भीतर प्रमाण पत्र भेजने के निर्देश दिए गए हैं।






