
लखनऊ, 1 नवंबर 2025:
उत्तर प्रदेश में वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। राज्य के सभी टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क आज से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। वन मंत्री आज दुधवा नेशनल पार्क में पर्यटन सीजन का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर वे नए ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल का भी शुभारंभ होगा, जिससे पर्यटक अब घर बैठे ही सफारी और ठहरने की अग्रिम बुकिंग कर सकेंगे।
प्रदेश में वर्तमान में चार प्रमुख वन्यजीव पर्यटन स्थल हैं। इनमें दुधवा नेशनल पार्क, पीलीभीत टाइगर रिजर्व, कतर्निया घाट वन्यजीव अभयारण्य और रानीपुर टाइगर रिजर्व (चित्रकूट)। ये क्षेत्र अपनी समृद्ध जैव विविधता और दुर्लभ प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध हैं। खासतौर पर दुधवा और पीलीभीत में बंगाल टाइगर, हाथी, गैंडा और बारहसिंघा सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहते हैं।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अनुराधा वेमूरी ने बताया कि पर्यटन सीजन 1 नवंबर से 14 जून 2026 तक चलेगा। इस अवधि में देश-विदेश से हजारों सैलानी प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने पहुंचेंगे। विभाग ने सुरक्षा, गाइडलाइन और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। उन्होंने कहा कि यह सीजन न केवल पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त करेगा। विभाग ने पर्यटकों से स्वच्छ और जिम्मेदार पर्यटन अपनाने की अपील की है।
ऑनलाइन बुकिंग ऐसे करें
टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क में सफारी या ठहरने की बुकिंग अब upecotourism.in वेबसाइट से की जा सकती है। दुधवा टाइगर रिजर्व में काटेज का किराया 5500 रुपये प्रति दिन है। प्रति पर्यटक 200 रुपये प्रवेश शुल्क देना होगा। जंगल सफारी की बुकिंग चार से पांच हजार रुपये के बीच उपलब्ध है। वन विभाग का कहना है कि इस वर्ष पर्यटन से न केवल राजस्व बढ़ेगा बल्कि उत्तर प्रदेश के प्राकृतिक और पारिस्थितिक सौंदर्य को वैश्विक स्तर पर पहचान भी मिलेगी।