Uttar Pradesh

यूपी : छह IAS अफसरों के तबादले, तीन IPS को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की मंजूरी

लखनऊ, 29 अप्रैल 2025:

यूपी में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए छह आईएएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है। इसके साथ ही तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने के लिए अनापत्ति (NOC) दे दी गई है।

प्रमुख सचिव संयुक्ता समददार को अतिरिक्त प्रभार

राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव, राजनीतिक पेंशन एवं नागरिक सुरक्षा संयुक्ता समददार को अब प्रमुख सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है। यह पद अब तक अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग के पास था, जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रही हैं।

इन आईएएस अफसरों का हुआ तबादला

-दिव्य प्रकाश गिरी : विशेष सचिव, आबकारी से विशेष सचिव, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग
-देवेंद्र सिंह कुशवाहा : विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग से विशेष सचिव, आबकारी
-रजनीश चंद्र : विशेष सचिव, समाज कल्याण से विशेष सचिव, ग्राम्य विकास
-राजेंद्र सिंह : विशेष सचिव, ग्राम्य विकास से विशेष सचिव, समाज कल्याण
-पूजा यादव : प्रतीक्षारत स्थिति से सचिव, उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड

इन आईपीएस अफसरों को केंद्र में तैनाती की मंजूरी

अखिल कुमार : पुलिस कमिश्नर, कानपुर
आनंद स्वरूप : एडीजी, पुलिस मुख्यालय
रोहित सिंह सजवाण : एसएसपी, सहारनपुर

जल्द ही इन तीनों अधिकारियों को कार्यमुक्त किए जाने की उम्मीद है। उनकी जगह दूसरे अफसरों की तैनाती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button