
प्रयागराज, 15 नवंबर 2024:
अभ्यर्थियों के आंदोलन को देखते हुए यूपी पीसीएस-प्री परीक्षा एक ही दिन में कराने के निर्णय के 24 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को परीक्षा की नई तारीख की घोषणा भी कर दी। परीक्षा 22 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट में सामान्य अध्ययन और दूसरी में सी सैट का पेपर कराया जाएगा।
पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा पहले सात और आठ दिसंबर को कराने का निर्णय लिया गया था। यूपी पीसीएस और आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रयागराज में आंदोलन शुरू किया था। आंदोलन के चौथे दिन गुरुवार को आयोग को झुकना पड़ा। यूपीपीएससी ने उनकी एक बड़ी मांग मान ली है। आयोग की ओर से कहा गया है कि पहले की तरह ही पीसीएस-प्री की परीक्षा एक ही दिन में कराई जाएगी। आरओ-एआरओ की परीक्षा को लेकर एक कमेटी बनाई गई है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद उस पर फैसला होगा।
दो पालियों में होगी परीक्षा
यूपीपीएससी की ओर से बताया गया कि 22 दिसंबर को दो सत्रों में परीक्षा होगी। पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक और दूसरी पाली का समय दोपहर 2:30 बजे से 4:30 तक होगा। दूसरी तरफ प्रयागराज में अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है। वे आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा भी एक दिन में कराने की अपनी मांग पर अड़े हैं।






