नासिक, 16 अप्रैल 2025
महाराष्ट्र के नासिक शहर में एक पुराने दरगाह के कथित अवैध निर्माण को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मंगलवार रात काटे गली इलाके में अफवाहों के चलते उग्र भीड़ ने पथराव किया, जिसमें दो सहायक पुलिस आयुक्त समेत कुल 31 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हिंसा के दौरान 57 मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हुईं और पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।
नासिक नगर निगम ने 1 अप्रैल को कोर्ट के आदेश पर दरगाह को नोटिस भेजा था, जिसमें अवैध निर्माण स्वयं हटाने की चेतावनी दी गई थी। बुधवार सुबह नगर निगम द्वारा बुलडोजर की मदद से निर्माण को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई, जिससे पहले ही माहौल तनावपूर्ण हो चुका था। अफवाह फैलने पर भीड़ इकट्ठा हुई और बिजली कट होने का फायदा उठाकर पथराव शुरू कर दिया।
पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया। फिलहाल इलाके में धारा 144 लागू है और तीनों ओर से सड़कों को बंद कर दिया गया है। बाहरी लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है।
दरगाह कमेटी का दावा है कि पीर बाबा की यह दरगाह 350 साल पुरानी है और ऐतिहासिक महत्व रखती है। दूसरी ओर, सकल हिंदू समाज ने इस स्थल पर हनुमान मंदिर बनाए जाने की मांग की है, जिससे मामला और अधिक संवेदनशील बन गया है।
विवाद के चलते शहर में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस और प्रशासन स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के प्रयास में जुटे हुए हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इलाके में निगरानी और पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।