Government policies

UPSSSC ने जारी किए वन रक्षक व वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड, 9 नवंबर को है एग्जाम

अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं अपना प्रवेश पत्र, इस परीक्षा के माध्यम से 709 पदों पर होनी है भर्ती

लखनऊ, 6 नवंबर 2025:

यूपी में वन रक्षक और वन्यजीव रक्षक पदों की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने वन रक्षक एवं वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

यह परीक्षा आगामी 9 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक लखनऊ और झांसी जिलों में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से 709 पदों को भरा जाएगा। इनमें वन रक्षक (Forest Guard) के लिए 693 पद और वन्यजीव रक्षक (Wildlife Guard) के लिए 16 पद निर्धारित हैं।

आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और परीक्षा के दिन समय से निर्धारित केंद्र पर पहुंचें। बिना वैध प्रवेश पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल वही उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जिन्होंने निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है।

WhatsApp Image 2025-11-06 at 5.23.53 PM
UPSSSC Releases Forest Guard Exam Admit Cards

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

-सबसे पहले आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
-होमपेज या नोटिफिकेशन सेक्शन में “Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
-“Forest Guard & Wildlife Guard Main Exam Admit Card 2025-26” लिंक चुनें।
-अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रिकॉर्ड नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करें।
-लॉगिन के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे PDF में डाउनलोड करें।
-परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट साथ अवश्य रखें।

परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी और केंद्र विवरण आयोग की वेबसाइट पर पहले ही जारी किए जा चुके हैं।अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि, समय और केंद्र की जानकारी की दोबारा जांच करने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button