
मयंक चावला
आगरा, 29 जनवरी 2025:
यूपी के आगरा मंडल की एसटीएफ की टीम ने आगरा जिले में ही नकली टाटा नमक और सर्फ एक्सेल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। अवधपुरी क्षेत्र में कई साल से चल रही फैक्ट्री में तैयार माल और मशीनें बरामद हुई है। संचालक जितेंद्र राठौर को गिरफ्तार किया गया है।
आगरा एसटीएफ टीम के प्रभारी हुकुम सिंह और थाना जगदीशपुरा पुलिस ने मंगलवार रात 9:00 बजे के करीब थाना क्षेत्र के अवधपुरी में अवैध फैक्ट्री पर छापा मारकर संचालक जितेंद्र राठौर को गिरफ्तार किया। जितेंद्र राठौर ने बताया कि वह यह काम पिछले कई वर्षों से कर रहा है। आगरा से वह नमक और वाशिंग पाउडर बनाने का कच्चा माल खरीदता है और अपनी फैक्ट्री में नकली माल तैयार करके आसपास के जिलों व राजस्थान और ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करता था।
एमडीएच मसाले व नकली टूथपेस्ट भी बनता था, गांवों में होती थी सप्लाई
फैक्ट्री में नकली सिगरेट, नकली टूथपेस्ट ,एमडीएच कंपनी के मसाले और मैगी पाउडर का भी नकली माल तैयार करके आसपास के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करता था। वह इस नकली माल के गोरख धंधे से दो से ढाई लाख रुपये महीना कमा लिया करता था। पुलिस ने फैक्ट्री से एक ऑटोमेटिक पैकिंग मशीन, दो छोटी पैकिंग मशीन ,दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे, 4720 सर्फ एक्सेल वाशिंग पाउडर के पैकेट, 55 गत्ते टाटा नमक, 13400 खाली पाउच टाटा नमक बरामद किया है।






