
अलीगढ़, 2 मार्च 2025
एएमयू एबीके यूनियन स्कूल के पास शनिवार को दिनदहाड़े 11वीं कक्षा के एक छात्र की हत्या कर दी गई। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज) का छात्र मोहम्मद कैफ अपने स्कूटर पर तीन अन्य लोगों के साथ बैठा था, तभी कुछ लोग वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस दौरान विवाद हुआ, जिसके दौरान एक व्यक्ति ने मोहम्मद कैफ पर गोली चलाई और उस पर धारदार हथियार से हमला भी किया। जब वहां खड़े लोगों ने शोर मचाया तो हमलावर विश्वविद्यालय सुरक्षा और पुलिस के पहुंचने से पहले ही घटनास्थल से भाग गए।
मोहम्मद कैफ को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सिविल लाइंस क्षेत्राधिकारी अभय पांडे ने बताया कि पुलिस पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में है।






