हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर,20 फरवरी 2025:
गोरखपुर के मेधावी छात्रों को मिलेगी स्कूटी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2025-26 का बजट पेश किया। गोरखपुर के 57 हजार में से उन स्टूडेंट्स को स्कूटी मिलेगी, जो इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप करेंगे। इस बार के बजट में युवाओं का खास ध्यान रखा गया है। प्रदेश सरकार युवाओं को बिना ब्याज लोन देने का ऐलान किया है।
गोरखपुर में बनेगी प्रदेश की पहली फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी
गोरखपुर में फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी। इसके लिए बजट में 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। कैंपियरगंज के भौरावैसी में प्रदेश की पहली फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी की नींव रखी जा रही है। वन विभाग ने इस परियोजना के लिए 125 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली है, जो जटायु संरक्षण और प्रजनन केंद्र के पास स्थित है। सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद अब इस परियोजना के निर्माण में तेजी आएगी।
गोरखपुर में खुलेगी एनसीसी एकेडमी
गोरखपुर में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की एकेडमी खुलने का रास्ता साफ हो गया है। इससे पूर्वांचल के युवाओं को सेना में जाने का अवसर बढ़ेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सदर तहसील स्थित तालकंदला में 10 एकड़ जमीन आवंटित कर दी गई है। इस बजट में एनसीसी एकेडमी के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
गोरखपुर एयरपोर्ट विस्तार को मिली स्वीकृति
गोरखपुर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 42 एकड़ क्षेत्र में अत्याधुनिक हवाई अड्डा बनाया जाएगा। इस परियोजना को पर्यावरण मंत्रालय से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। 1172 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस एयरपोर्ट का शिलान्यास मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। नई टर्मिनल बिल्डिंग 50,000 वर्ग मीटर में बनेगी और एक घंटे में 2500 यात्रियों को संभालने की क्षमता रखेगी। साथ ही 1200 गाड़ियों की पार्किंग और पांच ऐरो ब्रिज भी बनाए जाएंगे।
गोरखपुर को मिलेगा प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय
गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष यूनिवर्सिटी का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इस महीने के अंत तक इसका निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। 28 अगस्त 2021 को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका उद्घाटन किया था। इस विश्वविद्यालय से 97 आयुष कॉलेज एफिलिएट हो चुके हैं, जहां करीब 7,000 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।
महिलाओं के लिए वर्किंग वुमन हॉस्टल
गोरखपुर में कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक आवास मुहैया कराने के लिए वर्किंग वुमन हॉस्टल बनाया जाएगा। इस योजना के तहत छात्रावास के साथ-साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डे केयर सुविधाएं भी होंगी। किसी भी महिला को इस छात्रावास में तीन साल से अधिक रहने की अनुमति नहीं होगी, हालांकि विशेष परिस्थितियों में जिला प्रशासन यह अवधि बढ़ा सकता है।
श्रमिकों के लिए विशेष सुविधाएं
जिला मुख्यालयों में कामगारों और श्रमिकों के लिए आधुनिक अड्डे बनाए जाएंगे। यहां कैंटीन, पीने के पानी, स्नानागार और शौचालय की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है।
योगी सरकार के इस बजट में गोरखपुर को कई महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं, जो युवाओं, महिलाओं और बुनियादी ढांचे के विकास में सहायक साबित होंगी।