PoliticsUttar Pradesh

उत्तर प्रदेश उपचुनाव: नौ विधान सभा सीटों पर कल 20 नवंबर को मतदान

लखनऊ, 19 नवंबर 2024

उत्तर प्रदेश विधान सभा की नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए कल 20 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को सम्पन्न होगी।

मीरापुर, कुन्दरकी, गाजियाबाद,खैर (अ०जा०), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक होगा।

इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 3718 मतदान केंद्र और 1917 मतदान केंद्र हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने 9 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक और 9 व्यय प्रेक्षक तैनात किए हैं।

चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 843 भारी वाहन, 762 हल्के वाहन और 16318 मतदान कर्मी लगाए गए हैं।

मतदान के लिए 5151 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 5171 बैलट यूनिट और 5524 वी०वी०पैट तैयार किए गए हैं।

चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
कुल1994 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।

उपचुनाव के लिए कुल 74 आदर्श मतदान केंद्र, 10 समस्त महिला प्रबंधित मतदान केंद्र, 7 समस्त युवा कर्मी मतदान केंद्र और 6 समस्त दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार
मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत 18001801950 पर दर्ज कराई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button