आगरा, 25 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक ट्रैक्टर और ऑटोरिक्शा की टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। शुक्रवार रात पिनाहट थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ, पीड़ित बटेश्वर से लौट रहे थे। टक्कर जोरदार थी, जिससे तिपहिया वाहन में बैठे सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पिनहाट स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) ब्रह्मपाल ने कहा, “घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां बैकुंठी देवी (35) और गंगा देवी (30) ने दम तोड़ दिया।” खाद ले जा रहे ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।