लखीमपुर खीरी, 18 नवंबर 2024
उत्तर प्रदेश में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा सम्मान के तहत चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 05 अभियान के तहत आज संविलियन विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा इलमा एक दिन के लिए बरवर पुलिस चौकी की प्रभारी बनी।
बरवर चौकी प्रभारी के रूप में इलमा को मंदिरों व मस्जिदों सुरक्षा एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए देखा गया।
छात्रा इलमा नें पुलिस चौकी बरवर परिसर में बैठकर समस्याएं सुनी। महिलाओं व पुरुषों ने पारिवारिक समस्याओं को लेकर छात्रा से शिकायतें कीं। छात्रा ने तत्काल संबंधित चौकी प्रभारी प्रेम नारायण बरवर को शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए और आवश्यक दस्तावेजों के रख रखाव के दिशा निर्देश दिए गए।
इलमा को एक दिन के लिए चौकी प्रभारी बनाने का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं में सुरक्षा का भाव जागृत होना और पुलिस का मित्रता व्यवहार होना रहा। छात्र ने पुलिस चौकी प्रभारी की कुर्सी पर बैठते ही क्षेत्र की कानून व्यवस्था को संभाली । पहले पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग की और फिर उसके बाद क्षेत्र के समस्याओं से संबंधित व सड़क पर जाम का कारण बनने वाले वाहनों को साइड कराया।
बरवर चौकी प्रभारी प्रेम नारायण ने हुए बताया कि संविलियन विद्यालय की आठवीं क्लास की छात्रा इलमा को बरवर चौकी प्रभारी के रूप में बैठाने उनको पुलिस के प्रति एक दोस्त वाली फीलिंग डवलेप होगी। वह पुलिस से भयभीत न होकर के पुलिस को अपना दोस्त समझकर अपनी समस्याएं भी भविष्य में बताएंगी साथ ही समाज में एक अच्छा संदेश भी जाएगा।।
इस मौके पर बरवर पुलिस चौकी का समस्त स्टाप व संविलियन विद्यालय के सभी अध्यापक बंधु, बच्चे और क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।