
बरेली, 13 फरवरी 2025
उत्तर प्रदेश के बरेली में शादी के महज 12 घंटे बाद ही दूल्हे की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से जश्न और जश्न का माहौल मातम में बदल गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस दुर्घटना में दूल्हे के दो दोस्तों की भी मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
सतीश की शादी कुछ घंटे पहले ही स्वाति से हुई थी। वह रात में मीरगंज से शादी के बाद अपने परिवार के साथ घर लौटने के बाद मेहमानों के लिए मिठाई खरीदने निकला था। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के समय सतीश के साथ उसके दोस्त भी थे। दुर्घटना के बाद सतीश की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब तेज गति से चल रही सतीश की कार ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे एक भोजनालय के पास खड़े ट्रक से टकरा गई।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विग्नेश नामक एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सतीश अपने चचेरे भाई सचिन, बहन के देवर विग्नेश, दोस्त रोहित और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिठाई लेने के लिए कार से शहर के लिए निकले थे और रास्ते में ही उनका एक्सीडेंट हो गया। हादसे की खबर जैसे ही उनके परिवार में पहुंची तो चीख-पुकार मच गई, वहीं दुल्हन स्वाति को जब बताया गया कि सतीश की मौत हो गई है तो वह सदमे से बेहोश हो गई।






